रोहतास में बदमाशों ने आपसी रंजिश में की युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

SASARAM : रोहतास जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। पुलिस एक घटना का खुलासा भी कर पाती है। तबतक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। 


ताज़ा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के पठान टोली में सामने आया है। जहाँ अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। वहीँ इस घटना में कई अन्य लोग जख्मी हो गए हैं। मृतक की पहचान अफरोज आलम उर्फ चीकू के रूप में की गयी है। 

Nsmch
NIHER

वहीँ घायल शानू अली को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया है। बताया जा रहा है की आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल घटना की सूचना पर पुलिस पर मौके पर पहुँच गयी है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट