सीतामढ़ी में बेख़ौफ़ अपराधी ने कॉलेज में घुसकर एचओडी को मारी गोली, अस्पताल में चल रहा है इलाज

सीतामढ़ी में बेख़ौफ़ अपराधी ने कॉलेज में घुसकर एचओडी को मारी गो

SITAMARHI : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। पुलिस एक घटना का खुलासा भी नहीं कर पाती है। तब तक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। 


इसी कड़ी में सीतामढ़ी शहर के सबसे प्रतिष्ठित महाविद्यालय श्री राधा कृष्ण गोएनका महाविद्यालय में अज्ञात अपराधियों द्वारा फिजिक्स डिपार्टमेंट हेड ऑफ डिपार्टमेंट रवि पाठक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। घटना उस वक्त हुई जब रवि पाठक अपने डिपार्टमेंटल कार्य का संपादन अपने कक्ष में कर रहे थे। 

Nsmch

उस समय एक की संख्या में आए अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। जिनका इलाज शहर के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। इस घटना के बाद इलाके में जहाँ हड़कंप मच गया है। वहीँ घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट