सीतामढ़ी में बदमाशों ने घर पर चढ़कर की ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल बाल बचे गृहस्वामी

SITAMARHI : जिले में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है की जब चाहे जिसे चाहे गोली मार दी जाती है। प्रशासन हाथ पर हाथ रखे घटना घटने के बाद जांच करती रह जाती है। ताजा मामला जिले के रीगा थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव की है। जहां जमीनी विवाद में घर पर चढ़ कर गोली चलाई गयी है।
वही घटना को लेकर इमरजेंसी सर्विस 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और वरीय अधिकारी को सूचना देकर मौके से एक खोखा बरामद की। बता दे की दोपहर करीब एक बजे के समय गांव के ही कुछ लोग अपने साथियों के साथ सुधीर पाल के घर पर आकर फायरिंग करने लगे। जिसमे गृह स्वामी बाल बाल बच गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबोध सिंह और मिंटू सिंह जो की चैनपुरा वार्ड नौ के रहने वाले है, उनके द्वारा गृहस्वामी को लगातार घर खाली करने की धमकी दी जा रही थी। जिसको लेकर पीड़ित परिजन से द्वारा स्थानीय रीगा थाने में आवेदन दिया गया था, जिसमे अपने जान माल की सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई थी।
बावजूद रीगा थाना पुलिस के द्वारा कोई कारवाई नही की गयी। घटना को लेकर सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया की मामला जमीनी विवाद का है। सूचना प्राप्त होने पर सदर एसडीपीओ को घटना के संदर्भ में जांच करने का आदेश दे दिया गया है। उक्त घटना में शामिल अपराधियों पर जांचोंउपरांत उचित कार्रर्वाई की जाएगी।
सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट