सीतामढ़ी में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, खुद के सिर में मार ली गोली, परिजनों में हड़कंप

सीतामढ़ी में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, खुद के सिर में मार ली गोली, परिजनों में हड़कंप

SITAMADHI: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सीतामढ़ी से सामने आ रही है। जहां एक युवक ने खुद को गोली मार के अपनी जान लेने की कोशिश की है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां उसकी स्थित नाजुक बताई जा रही है। 

 दरअसल, यह मामला जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के धांगर मदनपुर वार्ड नंबर 2 का है। जहां स्वर्गीय संतोष कुमार चौधरी के 21 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार अपने सिर में गोली मार लिया है।

बता दें कि, मामले को लेकर परिजन कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। वहीं चिकित्सक ने बताया कि मरीज को माथे में गोली लगी है। जो कि आर पार हो गई है। मरीज की स्थिति नाजुक है। बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया जा रहा है।

वहीं इस मामले के लेकर सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि गोली लगने की घटना सामने आई है। फिलहाल परिजन पुलिस को कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। मामले की जांच कराई जा रही है जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

Find Us on Facebook

Trending News