गया के जिस इलाके में कभी होता था खूनी तांडव, आज वहां बह रही भक्ति रस की धारा, पढ़िए पूरी खबर

GAYA : चौरासी लाख योनियों में किए गए पुण्य का संग्रह के बाद आत्मा को मनुष्य योनि मिलता है। मनुष्य योनि की प्राप्ति के लिए परमात्मा भी लालायित रहते हैं। मनुष्य योनि हीं आत्मा को परमात्मा में समाहित करने का एक मात्र साधन है। उक्त बातें प्रखंड के पाई बिगहा बाजार में आयोजित सतचंडी महायज्ञ सह शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के चौथे दिन युवा कथा वाचक श्रावण कृष्ण त्रिपाठी ने कहा।
जिले के बेलागंज प्रखंड का पाई बिगहा बाजार जहां कभी नक्सली खौफ और आपसी गुटबंदी से खूनी तांडव हुआ करता था। बाजार के व्यवसाई लगभग पलायन के कगार पर चले गए थे। आज यह इलाका आपसी भाईचारे का संदेश दे रहा है। विगत चार दिनों से जिले के सुदूरवर्ती इलाका बेलागंज प्रखंड के पाईबिगहा बाजार में भक्ति रस की धारा बह रही है। जहां प्राचीन दुर्गा स्थान के प्रांगण में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित सतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है।
मंगलवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुए सतचंडी महायज्ञ में प्रतिदिन सुबह में यज्ञ प्रदक्षिणा, दोपहर काल में होम कार्य, सांध्य बेला में वृदावन से आए युवा कथावाचक श्रवण कृष्ण त्रिपाठी के द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण का प्रवचन और रात्रि काल में भंडारा का आयोजन होता है। यज्ञ के चौथे दिन युवा कथावाचक श्रवण कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि मनुष्य जीवन ईश्वर के लिए भी दुर्लभ है। मगर प्राणी मनुष्य योनि के जन्म धारण करने के बाद भी व्यभिचारित्त होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज लोग दिखाने के लिए भक्ति करते हैं। जो ईश्वर का अवहेलना है। जो मनुष्य ईश्वर की अवहेलना करता है वो इस लोक से परलोक तक अपना नष्ट कर लेता है।
यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष बलिराम यादव ने बताया कि मंगलवार को कलश यात्रा से शुरू हुए यज्ञ में बुधवार को पंचांग पूजन, मंडप पूजन और शिव परिवार का जलाधिवास, गुरूवार को अन्नाधिवास, शुक्रवार को पुष्पाधिवास, शनिवार को फलाधिवास, रविवार को घृताधिवास, सोमवार को सैन्याधिवास, मंगलवार को महास्नान और बुधवार को नगर भ्रमण, प्राण प्रतिष्ठा और भव्य भंडारा के साथ यज्ञ का समापन किया जाएगा। अध्यक्ष ने बताया कि यज्ञ कार्य के निर्विघ्न और सफल आयोजन में रामाशीष प्रसाद उर्फ छेना बाबा, रवि पांडेय, धर्मेंद्र कुमार, राकेश कुमार, मनीष कुमार, गोपाल बाबा, धीरज वर्मा, चंदन कुमार, अंजन कुमार, रवि कुमार आदि लोग सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।
गया से प्रभात कुमार शर्मा की रिपोर्ट