राजधानी में बेखौफ अपराधियो ने पुलिस को दी खुली चुनौती, सारे राह युवक को मारी गोली, घायल की हालत नाजुक

राजधानी में बेखौफ अपराधियो ने पुलिस को दी खुली चुनौती, सारे

पटना- बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. बुधवार की देर रात एक बार फिर पटना में अपरधियों जमकर तांडव मचाया और पीरबहोर थाना इलाके में एक व्यक्ति को गोली मार दी. राजधानी में बेखौफ अपराधियो ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक युवक को सारे राह गले में सटा कर गोली मार दी. गोली माथे से पार हो गया और युवक बीच सड़क तड़पने लगा.

जिस युवक को गोली मारी गई है उसका नाम  सन्नी बताया जा रहा है.  स्थानी लोगों के अनुसार  अपराधियों ने सन्नी को  पहले बुलाया और गोली मार दी. घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के मखनियाकुआं इलाके का बताया जा रहा है. घायल युवक को आनन फानन में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया ,जहां उसका इलाज चल रहा है. युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

वहीं पीरबहोर थाना पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.