बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेगूसराय में दो बाइकों के टक्कर में एक महिला की घटनास्थल पर मौत, तीन जख्मी, जांच कराने जा रही थी मृतका

बेगूसराय में दो बाइकों के टक्कर में एक महिला की घटनास्थल पर मौत, तीन जख्मी, जांच कराने जा रही थी मृतका

BEGUSARAI : नावकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझौल बखरी पथ पर शुक्रवार की सुबह में को महेशवाड़ा तीखे मोड़ पर दो बाइकों के टक्कर में एक महिला की मौत हो गई तथा तीन जख्मी हो गई। मृतका की पहचान कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र के केवटगामा गांव निवासी ललित कुमार यादव की 25 वर्षीय पत्नी काजल कुमारी के रूप में की गई। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के बाद दोनों बाइक सवार ज़ख्मियों को इलाज के लिए स्थानीय क्लीनिक में पहुंचाया। मृतिका के पति जख्मी बाइक सवार ललित यादव एवं मामा धीरज कुमार का इलाज महेशवाड़ा के निजी क्लीनिक में किया गया। जबकि दूसरे बाइक सवार चेरिया बरियारपुर निवासी सखी चंद तांती के पुत्र चंदन कुमार(30-35 वर्ष) का प्राथमिक उपचार मंझौल के निजी क्लीनिक में किया गया। बाद में गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एंबुलेंस पर बेगूसराय रेफर कर दिया गया।

परिजनों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतिका अपने पति एवं मामा के साथ स्प्लेंडर प्लस टू बाइक पर बेगूसराय जांच एवं इलाज कराने जा रही थी। लगभग 9:00 बजे सुबह में महेशवाड़ा तीखे मोड़ पर पीछे से पल्सर बाइक सवार चेरिया बरियारपुर निवासी चंदन कुमार ने ठोकर मार दिया। पीछे से धक्का लगने के कारण बाइक के पीछे बैठी महिला काजल कुमारी की गिरने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जख्मी सभी लोगों को मंझौल के निजी क्लीनिक में इलाज के लिए पहुंचाया। जहां रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ. अनिल प्रसाद ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।

 घटना की सूचना मिलने पर नावकोठी थाना के पुलिस अधिकारी मनोज प्रसाद ने पहुंचकर  कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा तथा दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को जप्त कर नावकोठी थाना ले गए। सूचना मिलने पर विथान थाना क्षेत्र के जगमोहरा निवासी मृतका  के पिता मनोज यादव ,उजान पंचायत के सरपंच अवधेश यादव समेत महेशवाड़ा गांव के सबंधी, ग्रामीण एवं  परिजन क्लिनिक पर पहुंचे। परिजनों के द्वारा दी गई जानकारी के  अनुसार मृतिका को दो लड़के एवं एक लड़की थी।

रिपोर्ट - अजय शास्त्री

Editor's Picks