बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेतिया में अगलगी की घटनाओं में तीन घर जले, सामान और नकद खाक, मवेशी भी जले

बेतिया में अगलगी की घटनाओं में तीन घर जले, सामान और नकद खाक, मवेशी भी जले

बेतिया - गर्मी के मौसम की शुरूआत होते ही अगलगी की घटनाओं में भी बढ़ोत्तरी हो गई है. प्रतिदिन कहीं न कहीं अगलगी की घटनाएं हो रही है. जिसमें फसलों को नुकसान पहुंचने के साथ ही लोगों के घर-गृहस्थी के सामान भी जल कर खाक हो रहे ह. जैसे जैसे तापमान का पारा चढ़ रहा है वैसे वैसे अगलगी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है. बेतिया के लौरिया प्रखंड के मठीया पंचायत के सिकटा मंगुराहा गांव में आग लगने से तीन से अधिक घर जल कर राख हो गए. वहीं  घर मे रखे लाखो के सामान भी जलकर भस्म हो गया. आग लगने के कारणो का पता नहीं चल पाया है. |

पीड़ित महिलाओ ने बताया की आग उमेश पटेल के घर से शुरु हुयी जो देखते ही देखते करीब आधा घंटा में तीन घरो में फैल गयी .जबतक गांव के लोग पहुंचते आग ने चोकट पटेल और  दुखी पटेल और  उमेश पटेल  के घरों को स्वाहा कर गयी. |ग्रमीणो ने काफी मशक्कत के बाद गांव के बाकी घरों को जलने से बचाया. हालाकि घटना की सुचना पर लौरिया थाना से फायर ब्रिगेड की गाडी समय पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.

स्थानीय लोगों के अनुसार आग से कई मवेशी भी जल गए हैं. इससे कपड़ा बर्तन गहना फर्निचर अनाज सहित लाखो रुपया नकदी भी जला है.

रिपोर्ट- आशीष कुमार

Suggested News