पहले मामूली झगड़े में की पति की हत्या, अब दे रहे बेटे को जान से मारने की धमकी, कार्रवाई के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही पीड़िता

पति के हत्यारों के गिरफ्तारी को लेकर पीड़िता दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर, भट्ठी साहेब की पुलिस नही कर रही कार्यवाई
यूं तो बिहार पुलिस की कार्यशैली किसी से छुपी नहीं है। अपने रोज-रोज के नए-नए कारनामों से लगातार बिहार पुलिस सुर्खियों में बनी रहती है। बाबजूद इसके बिहार में सुशासन की बात बेईमानी लगती है। कई बार पुलिस की लापरवाही की कई खबर सामने आती रहती है। ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर से सामने आ रही है। जहां पति के हत्यारों के लिए पीड़िता दर दर की ठोकर खाने को मजबूर हो गई है। पीड़िता कई बार थाने की चक्कर लगा रही है लेकिन भट्टी साहब की पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
दरअसल, यह मामला जिले के गया घाट थाना क्षेत्र का है। जहां 5 मई 2023 को एक परिवार में शादी का माहौल था। इसी बीच महिलाओं के द्वारा दूल्हे को देवता को गोर लगाने के लिए रामजानकी मंदिर ले जाया जा रहा था। तभी रास्ते में गांव के ही कुछ लोग बैठे थे जिसको रास्ते से हटने के लिए गायघाट थाना क्षेत्र के शिवदाहा निवासी स्वर्गीय बबलू यादव ने कहा जिससे लोग नाराज होकर उसके साथ मारपीट करने लगे और उसी मारपीट में बबलू यादव की मौत हो गई।
बता दें कि,इस मामले में स्वर्गीय बबलू यादव की पत्नी सुनीता देवी ने गयाघाट थाने में प्राथमिक दर्ज कराई। वहीं मामला दर्ज हो जाने के बाद भी आज तक गयाघाट थाना पुलिस के द्वारा आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं की गई। जिससे आरोपियों का मनोबल सातवें आसमान पर है और अब वह स्वर्गीय बबलू यादव के पुत्र को जान से मारने की धमकी दे रहे है। जिसके बाद स्वर्गीय बबलू यादव की पत्नी सुनीता देवी आज तिरहुत रेंज के आईजी पंकज सिन्हा से फरियाद लगाने पहुंची।
वहीं मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए पीड़िता सुनीता देवी ने बताया कि बीते दिनों गया घाट थाना क्षेत्र के शिवदहा में कुछ दबंगों के द्वारा मामूली सी बात पर मेरे पति की हत्या कर दी गई थी। मामले में गया घाट थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई बावजूद इसके आज तक जायजहत थाना की पुलिस के द्वारा किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई। जिसके बाद आरोपी का मनोबल सातवें आसमान पर है और अब वह मेरे पुत्र को भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।