पैसे कमाने की लालच में टेलर मास्टर बना शातिर अपराधी, ग्राहक का सिम चुराकर मांगी 10 लाख की रंगदारी, चार गिरफ्तार

BETTIAH : पैसे कमाने की होड़ में एक टेलर मास्टर शातिर अपराधी बन गया। दिल्ली में वह सिलाई की दुकान पर आए एक ग्राहक का सिम चुराकर रंगदारी मांगता था। इस मामले में शातिर शेख साहब और कृष्णा चौधरी सहित चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पश्चिम चम्पारण में नरकटियागंज के रेडिमेड व्यवसायी से उसने दस लाख रुपया रंगदारी माँगा था। जिसमे 3 लाख रुपया व्यवसायी से अपराधी ले चुके थे। शेष रुपया के लिये वे व्यवसायी पर दवाब बना रहे थे।
इस संबंध में बेतिया पुलिस अधीक्षक ने बताया की नरकटियागंज के एक कपड़ा व्यवसाई से दस लाख की रंगदारी की अपराधियो ने माँगा था। जिसमे कांड दर्ज कर पुलिस अपराधियों को धर पकड कर ले गई थी। उक्त अपराधी तीन लाख रुपया व्यवसाई से ले चुका था और और पैसों के लिए मांग कर रहा था। इस मामले में कांड दर्ज कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए नरकटियागंज पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व मे टीम बनाकर लगातार छापेमारी की जा रही थी।
इस दौरान टेक्निकल सेल के सहयोग से अपराधियों की पहचान की गई और चारो अपराधियो की गिरफ्तारी की गई है। उनके पास से तीन मोबाइल, एक सिम कार्ड, एक बाइक और नगद ₹43500 बरामद किया गया है। बाकि पैसों के लिए पुलिस लगी हुई है। कुछ पैसा इन लोगों ने अपने खाते में रखा है जिसमें खाता सीज कर दिया गया है। आगे पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। चारों शातिर अपराधी रामनगर के रहने वाले हैं जो एक साथ दिल्ली में रह कर काम करते थे और वहीं से सिम चुराकर रंगदारी मांगने का काम शुरू कर दिए थे। गिरफ्तार किए गए सभी साथी अपराधियों ने अपना संलिप्तता स्वीकार किया है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट