बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वैशाली में महिला ने अस्पताल में एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म, परिजन बोले- सावन में भगवान भोलेनाथ ने दिया तोहफा

वैशाली में महिला ने अस्पताल में एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म, परिजन बोले- सावन में भगवान भोलेनाथ ने दिया तोहफा

वैशाली : संतान की चाह में लोग न जाने कितने जतन करते है। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते है। जिन्हें एक या दो नहीं बल्कि तीन तीन संतान एक साथ भगवान उपहार में दे देते हैं। वैशाली के ग़ोरौल में कुछ ऐसा ही करिश्मा देखने को मिला। जब एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। 

सबसे हैरत की बात तो यह है कि महिला ने सरकारी अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी से तीनों बच्चों को जन्म दिया और तीन बच्चों में दो लड़का और एक लड़की है। दरअसल ग़ोरौल प्रखंड क्षेत्र के सोन्धो वासुदेव गांव निवासी चंदेश मांझी की 26 वर्षीय पत्नी सकुन्ती देवी को प्रसव पीड़ा के बाद परिजन ग़ोरौल पीएचसी लेकर पहुंचे थे। जहाँ डॉक्टरों ने महिला का नॉर्मल डिलीवरी कराया और एक के बाद महिला ने तीन बच्चों में दो बेटे और एक बेटी को जन्म दिया। 

महिला के घरवाले इससे काफी खुश है वहीं पीएचसी के डॉक्टर सहित अन्य लोग एक साथ तीन बच्चों के जन्म लेने से हैरान है। पीएचसी के चिकित्सक ने बताया कि बच्चा समय से पहले हुआ है जिस कारण तीनो बच्चों का वजन कम है और तीसरे बच्चे को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इसलिए सभी को बेहतर ईलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। 

अस्पताल के डॉ. सत्यनारायण पासवान,डॉ. विमल कुमार ने बताया कि दो एएनएम के साथ डॉक्टरों की पूरी टीम लेबर रूम में मौजूद थी जिन्होंने 20 से 25 मिनट के अंदर नॉर्मल डिलीवरी करा कर तीन बच्चों का जन्म कराया। बहरहाल एक साथ तीन बच्चों के जन्म लेने से बच्चों की मां और घरवाले खुश है और भगवान से प्रार्थना कर रहें है कि उनके तीनो बच्चे जल्द स्वास्थ्य हो जाए। क्योंकि सावन के पवित्र महीने में भगवान ने इस परिवार को अनोखा उपहार दिया है।

वैशाली से अमरेश की रिपोर्ट

Editor's Picks