डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर के अत्याधुनिक कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन

PATNA :  बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री और जदयू नेता डॉ. अशोक चौधरी ने रविवार को डॉक्टर प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर के अत्याधुनिक कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन किया। यह सेंटर मीठापुर स्थित कौशल्या अपार्टमेंट में है। इस मौके पर डॉ. चौधरी ने संस्था के प्रयासों की सराहना की । उन्होंने छोटे-छोटे कलेक्शन सेंटर की उपयोगिता पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि इससे समाज के गरीब और निशक्त को फायदा मिलेगा।

मौके पर डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर के संचालक डॉं प्रभात रंजन ने बताया कि बिहार के चिकित्सा क्षेत्र में कार्य करने के लिए आज भी बड़े अवसर हैं। कैंसर और अन्य असाध्य रोग की जटिल जांच बिहार में नहीं हो पाती थी। इस वजह से मरीज का समय से इलाज नहीं हो पाता था और उसकी जान भी चली जाती थी। मैंने शुरुआती प्रयास में यह जांच सुविधा अपने सेंटर पर उपलब्ध करायी है ताकि कम पैसे में लोगों को सटीक जांच मिल जाए। पहले यह जांच दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में हुआ करती थी। उसकी विश्वसनीयता पर भी समय-समय पर सवाल उठते रहते थे ।

INAUGURATION-OF-COLLECTION-CENTER-OF-DIAGNOSTIC-AND-RESEARCH-CENTER2.jpg


संस्था की निदेशक डॉ. रूपम रंजन ने कहा कि बिहार सरकार और प्राइवेट संस्थान मरीजों के लिए जटिल जांच बिहार में ही उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि समय रहते बीमारियों की पहचान कर उसका इलाज किया जा सके ।

डॉक्टर प्रभात रंजन डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर विश्वास और विश्वसनीयता का पर्याय बन गया है ।