दरभंगा में जमीन कारोबारी के ठिकानों पर दूसरे दिन भी आयकर का छापा, मचा हड़कंप

दरभंगा. लगातार दूसरे दिन रियल स्टेट ट्राई कलर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। दरभंगा के दिल्ली मोड़ स्थित कार्यालय व ट्राई कलर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक किशोर कुमार झा के कगवा गुमटी स्थित आवास पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है। 

मिली जानककारी के अनुसार मुजफ्फरपुर, पटना और हैदराबाद की आयकर टीम छापेमारी कर रही है। दोनों ठिकानों पर आयकर विभाग के 30 से 35 सदस्यीय छापेमारी कर रहे हैं। यह कंपनी जमीन की खरीद-बिक्री कर रही थी।

इससे पहले बुधवार को इनकम टैक्स ने मुजफ्फरपुर में भी पान मसाला कारोबारियों पर छापा मारा था। बताया जा रहा है कि ये कारोबारी पान मसाला का थोक बिक्रेता है। इन पर बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का आरोप है। वहीं आयकर के छापा से पान मसाला कारोबारियों में हड़कंप मच गया था।

Nsmch
NIHER