नवादा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, जिला प्रभारी मंत्री ने किया झंडोत्तोलन, विकास में सहभागिता की अपील

नवादा: स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को नवादा में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. विभिन्न जगहों पर झंडोत्तोलन किया गया. 77वाँ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हरिशचंद्र स्टेडियम में प्रभारी मंत्री समीर सेठ ने झंडोत्तोलन  किया. उन्होंने जिलावासियों को आजादी के 77 वर्ष पूरे होने की बधाई दी और सभी से राज्य तथा राष्ट्रहित में बेहतर करने की अपील की. 

वहीं समाहरणालय में डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने झंडोत्तोलन किया जबकि  नवादा पुलिस लाइन में नवादा एसपी अम्बरीष राहुल ने झंडोत्तोलन किया. डीसी कार्यालय में डीसी दीपक कुमार मिश्रा ने झंडोत्तोलन किया.

जिले के अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया. नवादा नगर थाना में थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हुए. 

Nsmch
NIHER