बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चीन के रवैया पर भड़का भारत, अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को वीजा नहीं देने पर भारत ने जताया कड़ा ऐतराज, खेल मंत्री ने रद्द किया चीन दौरा

चीन के रवैया पर भड़का भारत, अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ियों को वीजा नहीं देने पर भारत ने जताया कड़ा ऐतराज, खेल मंत्री ने रद्द किया चीन दौरा

हांगझोउ में एशियाई खेल शुरू होने से एक दिन पहले चीन ने बड़ा विवाद पैदा कर दिया. चीन ने अरुणाचल प्रदेश की तीन महिला वुशु खिलाड़ियों- न्येमान वांग्सू, ओनिलु तेगा और मेपुंग लाम्गु को इन खेलों के लिए मान्यता देने से इनकार कर दिया. यह मान्यता खिलाड़ियों के लिए वीजा का भी काम करती है. इन तीनों खिलाड़ियों को वुशु दल के आठ अन्य सदस्यों के साथ भारत से उड़ान भरनी थी, लेकिन मान्यता न मिलने से उन्हें रुकने के लिए मजबूर होना पड़ा.

भारत ने अरुणाचल प्रदेश  के कुछ खिलाड़ियों को हांगझोउ में एशियाई खेलों के लिए मान्यता न दिए जाने को लेकर चीन के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया और कहा कि नई दिल्ली के पास अपने हितों की रक्षा के लिए ‘उचित कदम’ उठाने का अधिकार है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को बताया कि चीन के भेदभावपूर्ण बर्ताव के लिए भारत के विरोध के तौर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एशियाई खेलों के लिए चीन की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर दी है.बागची ने कहा, ‘भारत सरकार को पता चला है कि चीनी प्राधिकारियों ने लक्षित और सोची-समझी योजना के तहत अरुणाचल प्रदेश राज्य के कुछ भारतीय खिलाड़ियों को मान्यता और चीन के हांगझोउ में 19वें एशियाई खेलों में प्रवेश न देकर उनके साथ भेदभाव किया है. भारत निवास स्थान या जातीयता के आधार पर भारतीय नागरिकों के साथ भेदभावपूर्ण बर्ताव को दृढ़ता से अस्वीकार करता है. अरुणाचल प्रदेश, भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा.  बागची ने कहा कि भारत के पास अपने हितों की रक्षा के लिए उचित कदम उठाने का अधिकार है. चीन का कदम एशियाई खेलों की भावना और उनके आचरण को नियंत्रित करने वाने नियमों का उल्लंघन करता है.

चीन के कृत्य को ‘पूर्व नियोजित’ तरीके से खिलाड़ियों को निशाना बनाने वाला करार देते हुए बागची ने कहा कि यह कदम एशियाई खेलों की भावना और उनके आचरण को नियंत्रित करने वाले नियमों का उल्लंघन करता है क्योंकि वे प्रतियोगियों के खिलाफ सदस्य देशों के ‘भेदभाव को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करते हैं.’

वहीं, एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) के कार्यवाहक अध्यक्ष रणधीर सिंह ने कहा कि वे इस मुद्दे पर चीन के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं.

अरुणाचल प्रदेश, भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा. बागची ने कहा कि भारत के पास ‘अपने हितों की रक्षा के लिए उचित कदम’ उठाने का अधिकार है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘चीन का कदम एशियाई खेलों की भावना और उनके आचरण को नियंत्रित करने वाने नियमों का उल्लंघन करता है जो सदस्य देशों के प्रतियोगियों के खिलाफ भेदभाव को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करते हैं.

Suggested News