बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

INDIA-BANGLADESH TEST SERIES : पाकिस्तान को हराने वाली बांग्लादेश टीम पर बोले रोहित शर्मा - उन्हें मजे लेने दो, हम उन्हें देख लेंगे

INDIA-BANGLADESH TEST SERIES : पाकिस्तान को हराने वाली बांग्लादेश टीम पर बोले रोहित शर्मा - उन्हें मजे लेने दो, हम उन्हें देख लेंगे

DESK : भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने पहले टेस्ट मैच से पहले जुबानी वार शुरू हो गया है। कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में हरानेवाली बांग्लादेश की टीम पर हमला करते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है फिलहाल, उन्हें मजे लेने दो, उनको देख लिया जाएगा।

टेस्ट मैच से पहले आयोजित प्रेस वार्ता में रोहित शर्मा अपनी टीम को लेकर काफी कॉन्फिडेंस नजर आए। जब उनसे बांग्लादेश टीम के हाल के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया कि रोहित ने इंग्लैंड का उदहारण देते हुए कहा कि भारत आने सभी टीमें हमें हराना चाहती है, जब वह भारत आए थे, तो उन्होंने भी बहुत कुछ कहा था, लेकिन हम उन पर ध्यान नहीं देते हैं।

सिर्फ जीत पर ध्यान

रोहित शर्मा ने साफ कर दिया मेरा पूरा ध्यान सिर्फ इस पर रहता है कि हम जीत कैसे सकते हैं। क्रिकेटरों के पास खेल पर प्रभाव डालने के लिए सीमित समय होता है, हम सभी जो भी खेलते हैं, उसे जीतना चाहते हैं.

चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंड‍िया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोध‍ित किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेस में रोहित से बांग्लादेशी ख‍िलाड़‍ियों के बयानबाजी पर पूछा गया. इस पर रोहित ने कहा सभी टीमों को इंडिया को हराने में मजा आता है, मजा लेने दो उन्हें. जब इंग्लैंड आया तो उन्होंने भी प्रेस में बहुत कुछ कहा, लेकिन हम उस पर ध्यान नहीं देते हैं.  हम अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश करते हैं.

दरअसल ,रोहित ने कहा कि इंग्लैंड ने 2024 की टेस्ट सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेस में खूब बयानबाजी कर माइंडगेम खेलने की कोश‍िश की थी. रोहित ने स्पष्ट कर दिया कि हमारी टीम ने उनको ज्यादा मौका नहीं दिया. हमने अपना खेल दिखाया। 

राहुल और बुमराह पर बोले

इस दौरान रोहित शर्मा ने केएल राहुल को टीम में शामिल किए जाने पर कहा कि हम चाहते थे कि वह हर गेम खेले, जब से रोहित ने कप्तानी संभाली. वापसी के बाद केएल राहुल अच्छा खेले हैं। हैदराबाद में अच्छा खेले, इसके बाद वह इंजर्ड हो गए. केएल राहुल को हमने जो मैसेज किया है, वह उस हिसाब से खेले हैं। मुझे उम्मीद है कि वह वैसे खेलेंगे

बुमराह के बारे में रोहित ने कह‍ा कि इंग्लैंड सीरीज में भी हमने बुमराह को रेस्ट देकर हमने मोहम्मद स‍िराज को मौका दिया था।

Editor's Picks