बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

2 वन-डे वर्ल्ड कप, 2 टी20 वर्ल्ड कप और 2 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली इकलौती टीम बनी इंडिया, रोहित ने गाड़ा झंडा

2 वन-डे वर्ल्ड कप, 2 टी20 वर्ल्ड कप और 2 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली इकलौती टीम बनी इंडिया, रोहित ने गाड़ा झंडा

DESK: भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से मात दी। 17 साल बाद भारत टी20 चैंपियन बना तो वहीं 11 साल बाद इंडिया ने आईसीसी ट्रॉफी जीती। इसके साथ ही भारतीय टीम और भारतीय क्रिकेटरों ने कई रिकार्ड भी तोड़े। भारतीय टीम अब इकलौती ऐसी टीम है जो 2 वन-डे वर्ल्ड कप, 2 टी20 वर्ल्ड कप और 2 चैंपियंस ट्रॉफी जीती है।

वहीं टीम इंडिया बिना कोई मैच हारे टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली तीसरी टीम बनी। वेस्ट इंडीज (2012, 2016) और इंग्लैंड (2010, 2022) भी ऐसा कर चुके हैं। एक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 8 मैच जीतने का दक्षिण अफ्रीका के साथ संयुक्त रिकॉर्ड भी बनाया है।

बता दें कि, इंडिया एकमात्र टीम है, जो दो वनडे वर्ल्ड कप (1983, 2011), दो टी20 वर्ल्ड कप (2007, 2024) और दो चैंपियंस ट्रॉफी (2002, 2013) जीती है। अगला टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में साल 2026 में खेला जाना है। तब तक रोहित की उम्र 39 साल हो जाएगी। अब अगला बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी है, जो 2025 में पाक की मेजबानी में होगा। 8 साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हो रही है। साल 2017 में भारतीय टीम रनरअप रही थी।

मालूम हो कि, आईसीसी टूर्नामेंट के लगातार 5 फाइनल हारने के बाद भारत ने 11 साल बाद ट्रॉफी जीती। 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। बल्लेबाजी में एक बार फिर कोहली फाइनल मुकाबले में 'विराट' साबित हुए और 76 रनों की पारी से टीम को 176 के स्कोर तक पहुंचाया। बुमराह और अर्शदीप की गेंदबाजी ने अफ्रीकी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। बुमराह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।

Suggested News