ताजिए में दिखी भारतीय चंद्रयान-3, मिसाइलों की झलक, देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी

GOPALGANJ : जिले के विभिन्न प्रखंडों में आज मुहर्रम पर्व को लेकर आकर्षक ताजिया के साथ जुलूस निकाली गई। इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने अपने हाथों में लाठी डंडा लिए करतब दिखाते हुए नजर आए। वहीं जुलूस को लेकर किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो। उसको लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती रही।

दरअसल  गोपालगंज जिला मुख्यालय  के विभिन्न मुहल्लो से निकाली गई ताजिया जुलूस शहर के जंगलिया मुहल्ले में मिलान हुआ। वहीं मौनिया चौक पर सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार भी तैनात दिखे। शांतिपूर्ण माहौल में जुलूस विभिन्न मार्गो से निकाला  गया। आकर्षक ताजिया के साथ मोहर्रम कमेटियों द्वारा विशाल जुलूस निकाला गया। लाठी व डंडे के साथ जुलूस में शामिल लोगों ने करतब दिखाया। 

करतब देखने को सड़क किनारे व विभिन्न चौक चौराहों पर लोगों की भीड़ लगी रही। मोहर्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर से सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्वयं मुस्तैद रहे। ताजिया जुलूस एक साथ शहर के विभिन्न मार्गों का निर्धारित रूट चार्ट पर भ्रमण किया। 

Nsmch
NIHER

इस दौरान सदर एसडीओ,मुख्यालय डीएसपी, नगर थानाध्यक्ष लगातार भ्रमणशील रहे। वहीं मुहर्रम को लेकर खासा उत्साह देखा गया। या अली, या हसन के नारों के साथ जुलूस में लोग शामिल हुए। शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।