भारतीय रेलवे ने 'देखो अपना देश' अभियान के तहत की 'भारत गौरव' ट्रेन की शुरूआत, पर्यटकों को इन ज्योंतिलिंगों का कराएगी दर्शन, इस दिन से शुरू होगी यात्रा

भारतीय रेलवे ने 'देखो अपना देश' अभियान के तहत की 'भारत गौरव' ट्रेन की शुरूआत, पर्यटकों को इन ज्योंतिलिंगों का कराएगी दर्शन, इस दिन से शुरू होगी यात्रा

PATNA: अगर आप बिहार में रहते हैं और आप तीर्थ यात्रा करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने देखों अपना देश के तहत "भारत गौरव" ट्रेन की शुरूआत कर रही है। भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% रिवायत प्रदान कर रहा है। बता दें कि, भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (भारत सरकार का उधम मिनीर) की क्षेत्रीय कार्यालय पटना से देखो अपना देश के तहत "भारत गौरव" ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है।

यह पर्यटक ट्रेन दिनांक 27.09.2023 को कटिहार में खुलेगी जो की पूर्व मध्य रेलवे के पूर्णिया कोर्ट मधेपुरा सहरमा सुपौल निर्माणी सारपुर, दरभंगा समस्तीपुर मुजफ्फरपुर, हाजीपुर जंक्शन, पटलिपुत्रा जक्शंन, बक्सर और पंडित दीनदायल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी और तीर्थ स्थानों जैसे की- श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग ) द्वारका (श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारकाधीश मंदिर ) सोमनाथ (श्री सोमनाथ ज्योतिलिंग ) सिडी (साई बाबा दर्शन श्री पृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं नामिक (श्री यबकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं शनि शिंगनापुर मंदिर का दर्शन कराते हुए, दिनांक 08.10.2013 को वापस गोटेगी। यात्रा शुल्क और समावेश भारतीय रेल द्वारा संचालित भारत गौरव ट्रेन में दो श्रेणी रखी गयी है। बजट जिसमें स्लीपर क्लास से यात्रा होगी इसका शुल्क रु. 19980/- प्रति व्यक्ति स्टैंडर्ड जिसमें 03 एसी क्लास से यात्रा होगी, इसका शुल्क रु. 31850/- प्रति व्यक्ति है। 

उपरोक्त के अलावा श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल मे रात्रि विश्राम की जाएगी। शाकाहारी भोजन (सुबह, दोपहर और रात का भोजन सुबह शाम चाय साथ दिन दो बोतल पानी। घूमने के लिए गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था। कोच में सुरक्षा गार्ड सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे।

वहीं बुकिंग पर्यटक यात्रा सम्बन्धी विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए IRCTC, विम्कोमान टावर (चौथा तन्ना ) पश्चिमी गाँधी मैदान, पटना-या दूरभाष संख्या 9771440056,8595937727 एवं 8595937711 में प्राप्त कर सकते है। या IRCTC के वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते है, या IRCTC के अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं। यात्रा का विस्तृत जानकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

Find Us on Facebook

Trending News