बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राज्यसभा के मनोनित की गईं इंफोसिस को-फाउंडर सुधा मूर्ति, नाम की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा - उनका काम हम सभी को प्रेरणा देता है

राज्यसभा के मनोनित की गईं इंफोसिस को-फाउंडर सुधा मूर्ति, नाम की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा - उनका काम हम सभी को प्रेरणा देता है

NEW DELHI : इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष और इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति (Narayan Murthy) की पत्नी सुधा मूर्ति (Sudha Murty) को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। राज्यसभा के लिए मनोनीत होने पर सुधा मूर्ति ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि वे फिलहाल भारत में नहीं हैं. लेकिन यह उनके लिए महिला दिवस का एक बड़ा उपहार है। देश के लिए काम करना एक नई जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं देश में नहीं हूं, लेकिम महिला दिवस पर मिले इस सम्मान के लिए आभारी हूं।

सुधा मूर्ति के राज्यसभा सदस्य मनोनित किए जाने पर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'मुझे खुशी है कि भारत की राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। सुधा जी का सामाजिक कार्यों, वंचितों के लिए आर्थिक मदद और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है। जो हम सभी को प्रेरणा देता है।' 

इसके आगे पीएम नरेंद्र मोदी लिखते हैं, 'सुधा मूर्ति की राज्यसभा में मौजूदगी नारी शक्ति का सम्मान होगी। यह उदाहरण होगा कि महिलाओं ने कैसे भारत के भविष्य को तैयार करने में अपना योगदान दिया है।' 

बता दें कि 73 वर्षीय सुधा मूर्ति पेशे से एक इंजीनियर हैं और लेखक भी हैं। उन्हें पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। वह इन्फोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष के तौर पर भी काम कर रही हैं। यह फाउंडेशन सेवा कार्यों में योगदान देता है और बड़े पैमाने पर फंडिंग भी करता रहा है। 

गौरतलब है कि उनकी बेटी अक्षता मूर्ति ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक की पत्नी हैं। कुछ महीने पहले ही दोनों ने जी-20 समिट के दौरान भारत का दौर किया था और अक्षरधाम मंदिर भी गए थे।

Suggested News