BPSC अभ्यर्थियों के लिए चाणक्य आईएएस एकेडमी की पहल, अब आर्थिक रुप से कमजोर छात्र भी कर सकेंगे परीक्षा की तैयारी

PATNA: चाणक्य आईएएस एकेडमी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर एक बड़ी घोषणा की है। चाणक्य आईएएस एकेडमी ने वैसे छात्र जो आर्थिक कारणों से तैयारी से वंचित रहते हैं। उनके लिए एक स्पेशल कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया है। 

दरअसल, चाणक्य आईएएस एकेडमी के रिजनल हेड डॉ. कृष्णा सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह घोषणा की कि जब से चाणक्य आईएएस एकेडमी की स्थापना हुई है तभी से चाणक्य आईएएस एकेडमी लगातार इस कोशिश में रही है कि आर्थिक कारणों से किसी भी विद्यार्थी की पहुँच चाणक्य आईएएस एकेडमी से दूर ना हो। ऐसे छात्र छात्राएं जो आर्थिक वजहों से एकेडमी में तैयारी करने से वंचित रह जाते थे उसी को देखते हुए चाणक्य आईएएस एकेडमी ने शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर एक स्टैंडर्ड कोर्स विद्यार्थियों को देने का निर्णय किया है।

बता दें कि, अब मात्र 21600/ की फीस में छात्र इस कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे। इससे विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा। यह कोर्स BPSC की तैयारी को इच्छुक विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इससे वे उच्च शिक्षा की ओर बढ़ सकेंगे और अपने सपनों को पूरा कर सकेंगे। चाणक्य आईएएस एकेडमी के रीजनल हेड डॉ कृष्णा सिंह ने आगे कहा कि हमारा मिशन है कि किसी भी बच्चे को उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रखना चाहिए। हम आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे ताकि वे अपने उद्देश्यों को पूरा कर सकें। और इस कदम के साथ, चाणक्य आईएएस एकेडमी ने शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान किया है। 

Nsmch
NIHER

यह कदम न केवल एक उच्च शिक्षा के अधिकार को बढ़ावा देने में मददगार होगा, बल्कि एक समृद्ध और समर्थ भारत की ओर कदम बढ़ाएगा। ज्ञातव्य चाणक्या आईएएस एकेडमी के पटना में तीन ब्रांच बोरिंग कैनाल रोड, बोरिंग रोड चौराहा और राजा बाजार एवं बिहार में चौथी शाखा गया में खोली गई है, समेत देश के 16 राज्यों में 30 शाखाएं हैं। हाल ही में प्रकाशित 66वीं बीपीएससी परीक्षा में संस्थान ने 138 छात्रों के चयन में अपनी प्रत्यक्ष भूमिका को निभाया है। विस्तृत निःशुल्क counselling के लिए छात्र 8929513755, 7303763226, 7838398368, या 8929702344 पर कॉल कर सकते हैं।