KATIHAR : कटिहार समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री दिव्यांग जन सशक्तिकरण एवं संचालित संबल योजना के तहत 90 लाभुकों को बैटरी से चलने वाली ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई गई, जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने 10 दिव्यांग जनों को बैटरी से चलने वाली ट्राई साइकिल उपलब्ध कराते हुए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी ने बताया कF ऐसे दिव्यांग जिन्हें पढ़ाई करने या आत्मनिर्भर बनने के लिए 3 किलोमीटर से अधिक जाना पड़ता है, उन्हें बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग द्वारा बैटरी से चलने वाली ट्राई साइकिल उपलब्ध कराई गई है। इन 90 ट्राई साइकिल में 28 ट्राई साइकिल बारसोई अनुमंडल में वितरित किए जाएंगे। जबकि 62 बैटरी चलित ट्राई साइकिल कटिहार और मनिहारी अनुमंडल में वितरण किया जाएगा।
बता दें 60% से अधिक दिव्यांगजन ऑनलाइन आवेदन देकर इसकी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए बिहार का निवासी होना आवश्यक है। इसके अलावा उच्चतर शिक्षा या रोजगार कर आत्मनिर्भर बनने के लिए बिहार सरकार ने यह पहल की है। वही ट्राईसाईकिल मिलने से दिव्यांग लोग काफी खुश दिख रहे हैं।
REPORT - SHAYAM