GAYA : इनर व्हील क्लब बोधगया की अध्यक्षा हर्षा सिन्हा ने सभी पत्रकारों को सम्मानित किया हैl इनरव्हील क्लब बोधगया के वर्ष 2022-23 इनरव्हील क्लब के पूरे कायर्कम का अच्छे तरीके से कवरेज करने के उपलक्ष्य में बोधगया के बिरला धर्मशाला के सभागार में आयोजित सम्मानित समारोह में क्लब की अध्यक्षा ने सभी आये पत्रकारों को उन्हें सम्मानित किया l
मौके पर कैलेन्द्र प्रताप सिंह , सुदिप्तो नाग, रविशंकर कुमार उर्फ़ मंटू, संतोष कुमार , मो अमजद , पुरोषोतम कुमार ,श्रवण कुमार , पप्पू कुमार के साथ -साथ जितेन्द्र तिवारी मौजूद थे l
इस दौरान हर्षा सिन्हा ने बोधगया के जर्नलिस्ट का हौसला अफजाई करते हुए कहा की हमारे कार्यकाल में बोधगया के सभी जर्नलिस्ट ने अच्छे ढंग से इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में कवरेज दिया l इसके लिए मैं सभी उन पत्रकारों का शुक्रगुजार हूं। उन्होंने खादा और मोमेंटो देकर पत्रकारों को सम्मानित किया।
गया से संतोष की रिपोर्ट