बिहारियों को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित करना लालू परिवार की पुरानी आदत ... राबड़ी देवी पर जमकर बरसे सम्राट चौधरी

पटना. राजद नेता राबड़ी देवी द्वारा नव निर्वाचित बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी के लिए किए गए जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल पर चौधरी ने शुक्रवार को आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि हम तो राबड़ी देवी को माता तुल्य मानते हैं. लेकिन बिहार की जनता यह जानती है कि लालू परिवार किस तरह से बिहार की अलग अलग जातियों के लिए आपत्तिजनक बातें करता रहा है. अब वही राबड़ी देवी कर रही हैं. कभी लालू यादव बिहार के सवर्णों पर निशाना साधते थे, फिर कुर्मी-कुशवाहा को अपमानित किया. अब एक बार फिर से राबड़ी देवी वही कर रही हैं.

दरअसल, राबड़ी देवी ने सम्राट चौधरी के बिहार भाजपा अध्यक्ष बनने पर तंज कसा था कि भाजपा का मन बनिया से भर गया है इसलिए अब भाजपा महतो के सहारे राजनीति करेगी. राबड़ी की इस टिप्पणी पर कई भाजपा नेताओं ने आपति जताई और कहा कि राबड़ी देवी बिहार के लोगों को जाति में बांटकर राजनीति चमकाना चाहती है. अब इसी पर सम्राट चौधरी ने भी आपत्ति जताते हुए लालू परिवार पर हमेशा जातिवादी बातें करने की बात कही. 

उन्होंने कहा कि सन 1990 के दशक में इसी तरह लालू यादव भूराबाल साफ करो की बात कहकर सवर्णों को अपमानित किया. फिर लव-कुश समाज यानी कुशवाहा-कुर्मी समाज को इन लोगों ने अपमानित किया. बिहार की जनता लालू परिवार के इस रवैये को भली भांति जानती है कि वह कैसे अलग अलग जातियों का अपमान करती है. सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा ने उन्हें बिहार प्रदेश का अध्यक्ष बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है. अब उनका संकल्प बिहार में भाजपा को सत्तासीन कराना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा देश में भी बड़ी जीत हासिल करेगी और बिहार में भी सरकार बनेगी. 

Nsmch
NIHER

सम्राट चौधरी अध्यक्ष बनने के बाद दिल्ली दौरे पर हैं. उनके भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मिलने की संभावना है. बिहार में भाजपा को सशक्त करने की दीर्घकालिक रणनीति पर सम्राट चौधरी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित शीर्ष नेतृत्व से अहम चर्चा कर सकते हैं.