बांका में अवैध खनन के खिलाफ चला सघन जांच अभियान, अलग अलग थाना क्षेत्रों में पकड़े गए कई वाहन

बांका में अवैध खनन के खिलाफ चला सघन जांच अभियान, अलग अलग थाना क्षेत्रों में पकड़े गए कई वाहन

BANKA : बांका समाहर्ता और पुलिस अधीक्षक बांका के निर्देशानुसार विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर पूर्ण रोकथाम हेतु सघन छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में अमरपुर में दो वाहन, बाराहाट में एक वाहन, बेलहर में एक वाहन एवं  खेसर थाना क्षेत्र में एक वाहन पकड़ा गया है. इस प्रकार कुल पांच वाहनों को जब्त कर आवश्यक करवाई की जा रही है. 


अमरपुर थाना क्षेत्रअंतर्गत भदरिया, बेरमा, वासुदेपुर मे अवैध खनन की दृष्टिकोण से संवेदनशील मार्गों पर ट्रेंच खोदकर एवं क्षतिग्रस्त बांधो को मरम्मत कर चांदन नदी मे पहुंच मार्गों को अवरुद्ध किया गया. 

छापेमारी दल के रूप में जिला परिवहन पदाधिकारी बांका प्रेमकांत सूर्य, जिला खनन पदाधिकारी बांका, कुमार रंजन, खान निरीक्षक अवधेश कुमार, हरि ओम ओझा, थानाध्यक्ष अमरपुर विनोद कुमार तथा भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहे. 

ज़िला खनन पदाधिकारी, बांका ने बताया की भदरिया, बेरमा, वासुदेपुर में अवैध खनन की सूचना मिली थी. जिसके आलोक में विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गयी है. उन्होंने कहा की अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी.

बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News