बोधगया में चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान, इतने रुपये वसूले गए जुर्माना...

BODHGAYA: आगामी छठ और पर्यटक सीजन को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। पुलिस आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिया लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बोधगया में वाहन जांच अभियान चलाया गया है।
दरअसल, यातयात थाना के एसआई उदय संकर के नेतृत्व में वाहन जांच की गई। बोधगया स्थित दूमोहान चिल्ड्रन पार्क के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमे यातायात नियम के उलंघन करने वाले वाहन चालकों से फाइन की वसूली की गई।
साथ ही आगे से यातायात के नियम को पालन करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर एसआई उदय संकर ने बताया की बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चालकों से कुल 85 सौ रुपए की फाइन ली गई है।