अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाऊंडेशन ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का किया आयोजन, देशवासियों को दी बधाई

अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाऊंडेशन ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का किया आयोजन, देशवासियों को दी बधाई

PATNA : अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाऊंडेशन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष निशा कुमारी सिंह की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान मुंडेश्वरी क्रिसेंट में 77 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस मौके पर वीरांगनाओं ने बच्चों के चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें विजयी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर पुरस्कृत  किया गया। वहीँ बच्चों के साथ हर्षोल्लास के साथ गीत संगीत के द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

फाऊंडेशन की संरक्षक रेनू सिंह, महासचिव मनोरमा सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुपमा सिंह, उपाध्यक्ष सुमन सिंह, वाणी सिंह, सुषमा सिंह, सीमा सिंह, कोषाध्यक्ष अमिता सिंह सह कोषाध्यक्ष शिवानी सिंह, कानूनी सलाहकार अर्चना सिंह, संयुक्त सचिव रंजन सिंह, संगठन सचिव विनीता सिंह एवं सदस्य तारा सिंह, नंदिनी सिंह, नमिता सिंह, अंजना सिंह, अलका सिंह, श्वेता सिंह, नीलम सिंह, किरण सिंह, गीता चौहान, नविता सिंह, श्वेता सिंह, सीपू सिंह, संगीता सिंह, तारा सिंह, बच्ची सिंह, रीमा सिंह, गुंजन सिंह, चंदन सिंह, अनामिका सिंह, ममता सिंह, निधि सिंह एवं सुधा सिंह के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

वहीँ कार्यक्रम के माध्यम से फाऊंडेशन की वीरांगनाओं ने देशवासियों को 77 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। साथ ही देश के चहुमुंखी तरक्की की कामना की। कहा की हमारा देश आज हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम हासिल कर रहा है।  

वंदना शर्मा की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News