बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS : स्वास्थ्य विभाग का घुसखोर कर्मी चढ़ा निगरानी के हत्थे, 10 हज़ार रूपये लेते रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार

BIHAR NEWS : स्वास्थ्य विभाग का घुसखोर कर्मी चढ़ा निगरानी के हत्थे, 10 हज़ार रूपये लेते रंगे हाथ हुआ गिरफ्तार

CHHAPRA : विजिलेंस की टीम ने छपरा सदर अस्पताल के एक घूसखोर कर्मी को घूस लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है। गिरफ्तारी के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छपरा सदर अस्पताल के कर्मी राकेश कुमार ने एक डॉक्टर से एरियर भुगतान को लेकर दस हज़ार रूपये का घुस मांगा था। 

डॉक्टर संजीव रंजन ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी। इसकी शिकायत मिलने के बाद निगरानी ने जाल बिछाया और डॉक्टर संजीव रंजन से क्लर्क को घुस के दस हज़ार रूपये देने को कहा। क्लर्क को जो नोट दिए गए थे, उसमें केमिकल लगे हुए थे। ऐसे में जैसे ही डॉक्टर से लिपिक ने घूस लिया। उसी समय निगरानी की टीम पहुंच गई और उसे दबोच लिया। 

साथ ही निगरानी ने केमिकल के जरिए हैंड वास करा कर सबूत इकट्ठा किए। गिरफ्तारी टीम में विजिलेंस के डीएसपी अरुणोदय पांडे ,अरुण पासवान, सुजीत सागर, इंस्पेक्टर मिथिलेश जायसवाल, सत्यनारायण राम, श्याम बाबू ,सब इंस्पेक्टर संजय चतुर्वेदी ,आशीष देवीलाल श्रीवास्तव आदि शामिल थे। विजिलेंस की इस कार्रवाई से पूरे जिले के घूसखोर कर्मियों और अफसरों में हड़कंप मच गया है।

छपरा से संजय भारद्वाज की रिपोर्ट 

Suggested News