सुप्रीम कोर्ट के साथ गोपालगंज कोर्ट में भी विशेष लोक अदालत का होगा आयोजन, इन मामलों का होगा निपटारा

सुप्रीम कोर्ट के साथ गोपालगंज कोर्ट में भी विशेष लोक अदालत क

GOPALGANJ : उच्चतम न्यायालय विधिक सेवा समिति एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के द्वारा उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली परिसर में 29 जुलाई से 3 अगस्त तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इसको लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश मालवीय ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी।

इस दौरान उन्होंने बताया की उच्चतम न्यायालय से निर्देश प्राप्त हुआ है  की गोपालगंज जिलें के नागरिकों का उच्चतम न्यायालय में उनके कोई  लंबित मामले हो जिनका सुलह के मध्यम से मामले का निस्पादन हो सकता है। तो इस अवसर लाभ लेकर उच्चतम न्यायालय में सम्पर्क कर अपना आवेदन दे सकते है। वे अपने लंबित मामलों का सुलह के आधार पर अपना निस्तारण करवा सकते है। उन्होंने बताया की उच्चतम न्यायालय में लंबित विभिन्न श्रेणियों के लंबित मामले जो विशेष लोक अदालत में निष्पादन योग्य पूर्ण तैयार है, उनका निपटारा आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया जाएगा। 

वैसे पक्षकार जिनका कोई सुलहनीय प्रकृति का मुकदमा उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली में लंबित है, वे सभी पक्षकार दिनांक 29 जुलाई से 03 अगस्त, 2024 के बीच उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली परिसर में उभय पक्ष सदेह उपस्थित होकर अपने वादों का निष्पादन करा सकते है। साथ ही उन्होंने कहा की 2024 का दूसरा लोक अदालत 13 जुलाई को व्यवहार न्यायालय में आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां की जा रही है।

उन्होंने बताया की न्यायालयों में लंबित सुलहनीय अपराधिक वादों, पारिवारिक वादों, दुर्घटना बीमा दावा वादों, श्रम वादों, वन वादों, माप-तौल वादों, टेलिफोन बिल, बैंक ऋण वाद, नीलम वाद, ग्राम कचहरी में लंबित अपराधिक वाद, महिला हेल्पलाइन में लंबित वाद, u/s 107, 144 आदि विभिन्न प्रकृति के वादों का आपसी सुलह समझौता के आधार पर निष्पादन किया जायेगा। वैसे पक्षकार जिनका मुकदमा व्यवहार न्यायालय, गोपालगंज में लंबित है, वे सभी पक्षकार  13 जुलाई 2024 को व्यवहार न्यायालय परिसर, गोपालगंज में उपस्थित होकर अपने वादों का निष्पादन करा सकते है।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट