बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एलपीजी सिलेंडर से कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश की जांच आईबी को सौपी गई, पूछताछ के लिए 10 को हिरासत में लिया गया

एलपीजी सिलेंडर से कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश की जांच आईबी को सौपी गई, पूछताछ के लिए 10 को हिरासत में लिया गया

DESK : यूपी के कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को एलपीजी सिलेंडर और पेट्रोल की बोतल से उड़ाने की साजिश की जांच शुरू हो गई है। आरपीएफ ने मामले प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच की जिम्मेदारी आईबी को सौंप दी है। वहीं पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए 10 लोगों को हिरासत में लिया है। जिस तरह से पटरियों पर गैस सिलेंडर और पेट्रोल बोतल का मिला है, उसके बाद इसे बड़ी साजिश का हिस्सा बताया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों ने भी इसे गंभीरता से लिया है। 

आरपीएफ के अधिकारियों के मुताबिक बर्राराजपुर रेलवे स्टेशन से कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन करीब 2.5 किलोमीटर आगे चली ही थी कि रेलवे ट्रैक पर रखे LPG गैस सिलेंडर से टकरा गई. इससे जोर का धमाका हुआ. गनीमत रही कि लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी और बड़ा हादसा टल गया.इसके बाद मौके पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने जांच की तो पता चला कि रेलवे ट्रैक पर ना केवल रसोई गैस का सिलेंडर रखा था, बल्कि वहीं पर पेट्रोल भरी बोतल, माचिस एवं अन्य संवेदनशील सामान भी रखे थे.

जो धमाका हुआ, वह गैस सिलेंडर फटने की वजह से हुआ. इस हादसे के बाद मैके पर कालिंदी एक्सप्रेस करीब 22 मिनट तक खड़ी रही. बाद में ट्रैक की जांच करने के बाद इस ट्रेन को आगे रवाना किया गया

साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे हुए थे डीरेल

इससे पहले बीते 17 अगस्त की रात कानपुर-झांसी रूट साबरमती एक्सप्रेस (19168) के 22 डिब्बे इंजन समेत पटरी से नीचे उतर गए थे. ये ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी. हादसे का शिकार हुई ट्रेन के ड्राइवर ने बताया था कि बोल्डर के इंजन से टकराने के कारण हादसा हुआ क्योंकि जैसे ही बोल्डर इंजन से टकराया, वैसे ही इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से मुड़ गया. इस हादसे की जांच की जा रही है.

Editor's Picks