बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चुनावी रंग में सराबोर देश, सड़क से लेकर खेल के मैदान तक पोस्टरबाजी और नारेबाजी का दौर जारी

चुनावी रंग में सराबोर देश, सड़क से लेकर खेल के मैदान तक पोस्टरबाजी और नारेबाजी का दौर जारी

N4N DESK : देश में  लोकसभा चुनाव हो रहा है. ऐसे में अब पोस्टरबाजी और नारेबाजी का दौर भी शुरु हो गया है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 12वां संस्करण चल रहा है. रविवार को आईपीएल मैच के दौरान भी चुनाव का असर देखने को मिला। अपनी-अपनी पार्टी के समर्थक दर्शक राजनीतिक दलों के पोस्टर्स हाथों में लेकर नारेबाजी करते दिखे. 

दरअसल रविवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा था. मैच के दौरान मोदी समर्थक हाथों में पोस्टर्स लिए स्टेडियम में “मैं भी चौकीदार” के नारे लगाते नज़र आए. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

मोदी समर्थक ने भगवा रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी, जिसमें बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था “मैं भी चौकीदार.” साथ ही समर्थकों के पास एक बड़ा सा पोस्टर भी था जिसमें मैं भी चौकीदार लिखा हुआ था. 

बता दें इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को ‘देश का चौकीदार’ कह रहे हैं. ऐसे में भाजपा ने “मैं भी चौकीदार” नाम का एक कैंपेन लांच किया है. 

Suggested News