बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

IPS अधिकारी ने दे दिया इस्तीफ़ा, नागरिकता संशोधन बिल पास होने पर किया रिजाइन....

IPS अधिकारी ने दे दिया इस्तीफ़ा, नागरिकता संशोधन बिल पास होने पर किया रिजाइन....

DESK: पहले लोकसभा उसके बाद राज्यसभा में भी नागरिकता संशोधन विधेयक  पारित हो गया है. 

 राज्यसभा में जैसे हीं विधेयक पारित हुआ वैसे ही महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी अब्दुर रहमान ने इस्तीफा दे दिया है.
आईपीएस अधिकारी अब्दुर रहमान ने ट्वीट कर इस्तीफे की जानकारी दी है।

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 संविधान की मूल विशेषता के विरुद्ध है. मैं इस विधेयक की निंदा करता हूं. 

मैंने कल से कार्यालय में उपस्थित नहीं होने का फैसला किया है. मैं आखिरकार सेवा छोड़ रहा हूं.

IPS अब्दुर रहमान ने आगे लिखा, यह विधेयक भारत के धार्मिक बहुलवाद के खिलाफ है. मैं सभी न्यायप्रिय लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे लोकतांत्रिक तरीके से विधेयक का विरोध करें. यह संविधान की बहुत मूल विशेषता के खिलाफ है.

 बता दें कि राज्यसभा में इस बिल के पक्ष में कुल 230 वोट पड़े, जिसमें पक्ष में 125 वोट और विपक्ष में 105 वोट पड़े. 

Suggested News