बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

करोड़ों रूपया की लगत से बना इस्माइलपुर बिनु टोली बाँध ने गंगा में ली जल समाधि, बाढ़ का कहर, कटाव से दहशत में लोग

करोड़ों रूपया की लगत से बना इस्माइलपुर बिनु टोली बाँध ने गंगा में ली जल समाधि, बाढ़ का कहर, कटाव से दहशत में लोग

भागलपुर- जिला के नवगाछिया अनुमंडल अन्तर्गत गोपालपुर प्रखंड के इस्माइलपुर  बिनटोली में करोड़ों रुपए की लागत से बना बाँध धवस्त हो गया. गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण इस्माईलपुर-गोपालपुर प्रखंड में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है. वहीं इस्माइलपुर गोपालपुर का लाइफ लाइन बिंद टोली बांध गंगा के पानी का दबाव को झेल नहीं पाया और कटाव निरोधी कार्य मंगलवार की सुबह ताश के पत्तों की तरह बिखर गया.बाँध का कटाव होने से लोगों में भय व्याप्त हो गया है. 

कथित तौर पर यह बाँध करोड़ों रूपया की लगत से बनाया गया था .लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण आज भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया.

इसमालपुर बिनटोली के बाँध पर  अपना आशियाना बना कर सैकड़ों लोग रह कर गुजर बसर कर रहे थे. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग 100 फिट बाँध कट कर गंगा में समा गया है. इस कटाव से दर्जनों गांव के साथ नवगाछिया अनुमंडल भी प्रभावित होगा. लोग जल संसाधन विभाग कोस रहे हैं. 

 लोग अपनी जान को बचाने के लिए इधर उधर सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे हैं. चारों ओर अफरातफरी का माहौल है. वहीं ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर हैं.

बता दें इस्माइलपुर से बिंद टोली और रंगरा के झल्लू दास टोला बांध पर लगभग 15 करोड़ की लागत से कटावरोधी  हुआ था. 

रिपोर्ट- बलमुकुंद कुमार 


Editor's Picks