बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना वायरस के मरीजों के लिए रेलवे का आइसोलेशन कोच तैयार, सामने आई तस्वीर

कोरोना वायरस के मरीजों के लिए रेलवे का आइसोलेशन कोच तैयार, सामने आई तस्वीर

News4nation desk : कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ पूरी दुनिया में जंग जारी है। भारत में भी सरकार इससे निपटने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। जहां एक तरफ पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा लोगों को लगातार विभिन्न चीजों में राहत दी जा रही है। इसी मुहिम में अब भारतीय रेलवे भी शामिल हो गया है।

जी हां, भारतीय रेलवे अब कोरोना संक्रमित लोगों के लिए एक चलता फिरता अस्पताल बनाने जुटा है। ये अस्पताल उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा सुविधाजनक होगा जिन्हें अस्पताल पहुंचने में परेशानी होती है।

रेलवे की इस मुहिम की पहली तस्वीर सामने आई है। भारतीय रेलवे ने एक आइसोलेशन कोच तैयार कर लिया है। इसमें नर्स व मरीजों के लिए अलग-अलग केबिन है। 

तस्वीर में  दिख रहा है कि एक तरफ की मिडल बर्थ, रोगी बर्थ के सामने के तीनों बर्थ और सीढ़िया हटाई गई है। 

बता दें रेलवे की हर जोन में हर हफ्ते ऐसे 10 कोच तैयार करने की योजना है।

Suggested News