बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार से नेपाल जाना और आसान, जोगबनी- बिराटनगर रेल लिंक परियोजना आज से शुरू, भारत- नेपाल के पीएम करेंगे उद्घाटन

बिहार से नेपाल जाना और आसान, जोगबनी- बिराटनगर रेल लिंक परियोजना आज से शुरू, भारत- नेपाल के पीएम करेंगे उद्घाटन

पटना. नेपाल में चीन की बढती दखलंदाजी का जवाब देते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपनी अनौपचारिक कूटनीति के सहारे एक बार फिर बेजोड़ जवाब दिया है. इसके तहत भारत- नेपाल को जोड़ने वाली अति महत्वपूर्ण जोगबनी-बिराटनगर क्रॉस बॉर्डर रेल लिंक परियोजना का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल दिल्ली से संयुक्वत रूप से वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. 

रेल मंत्रालय सहित भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने पूर्व में पत्र जारी कर एक जून को बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक चलने वाली कार्गो ट्रेन के परिचालन की उद्घाटन की तारीख तय कर दी थी.

भारत से नेपाल तक कार्गो रेल सेवा के होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारी का जायजा नार्थ फ्रंट रेलवे के एजीएम सतेन्द्र कुमार बुधवार को बथनाहा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बथनाहा से लेकर इंडियन कस्टम यार्ड और फिर नेपाल कस्टम यार्ड तक तैयारी का पूरा जायजा लिया. मौके पर उनके साथ डीआरएम सहित रेलवे की पूरी टीम मौजूद थी.

Suggested News