बिहार से ओडिशा जाना हुआ आसान, हादसे के बाद आज से पटरियों पर दौड़ेगी कोरोमंडल एक्सप्रेस

ओड़िशा में हुए 21वीं सदी के सबसे भीषण ट्रेन हादसे के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस बुधवार को फिर से चलने लगेगी। दक्षिण- पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता आदित्य कुमार चौधरी ने बताया है कि बुधवार 3.20 बजे से कोरोमंडल एक्सप्रेस शालीमार स्टेशन फिर से चलने लगेगी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि अप- लाइन और डाउन- लाइन पर दो प्रमुख ब्लॉक में मरम्मत का काम अभी भी चल रहा है। दरअसल, इस ट्रेन के परिचालन ठप होने के बाद बिहार के लोगों को कटक, भुनेश्वर, जगन्नाथपुरी, विशाखापट्टनम आदि स्थानों पर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वहीं अब ट्रेन के परिचालन शुरू होने के बाद बिहारवासियों के लिए ओडिशा सहित इन जगहों पर जाना आसान हो जाएगा। 

बता दें कि, बलासोर में हुए हादसे में कम से कम 275 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। रेलवे के मुताबिक अब तक 16.10 करोड़ रुपये का मुआवजा प्रभावित परिवारों को दिया जा चुका है। रेलवे के मुताबिक इस आंकड़े को हर घंटे अपडेट किया जा रहा है। रेलवे के मुताबिक कोलकाता से भुवनेश्वर की तरफ़ अप- लाइन पर अभी तक 40 ट्रेनें गुज़र चुकी हैं।  इनमें से 24 मालगाड़ियां हैं।

वहींं रेलवे के मुताबिक हावड़ा स्टेशन की तरफ़ डाउन लाइन पर अब तक 49 ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है। इनमें 16 मालगाड़ियां हैं और 23 यात्री गाड़ियां हैं। रेलवे ने हादसे के बारे में भ्रामक खबरें नप्रसारित करने की अपील भी की है।  रेलवे प्रवक्ता ने बताया है कि लोको पायलट की मौत की खबर झूठी है। ओड़िशा के बालासोर में शुक्रवार 2 जून की शाम क़रीब सात बजे तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं थीं।

 इस हादसे में 12841 शालीमार- चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस, 12864 सर एम विश्वेश्वरैया- हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुल 17 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में बहानगा बाज़ार रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी भी हादसे की चपेट में आई थी। सीबीआई इस रेल हादसे की जांच कर रही है।