बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेतिया : जाली नोट के साथ तस्कर गिरफ्तार, 65 हज़ार नकली रूपये और बाइक बरामद

बेतिया : जाली नोट के साथ तस्कर गिरफ्तार, 65 हज़ार नकली रूपये और बाइक बरामद

BETTIAH : नकली नोट और काले धन पर नकेल कसने के लिए 2016 में भारत सरकार ने नोटबंदी की घोषणा की. इसके बाद 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए गए. वहीँ 100, 200, 500 और 2000 के नए नोट बाज़ार में लाये गए. इसके बावजूद नकली नोट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में पश्चिम चम्पारण के एसएसबी की 47वी बटालियन के जवान व सिकटा पुलिस ने गुप्त सूचना पर संयुक्त छापेमारी कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. 

बताया जा रहा है की तस्कर नेपाल की  तरफ से आ रहा था. उसकी पहचान मनीष कुमार के रूप में की गयी है, जो मझौलिया थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. उसके पास से  65 हजार रूपये भारतीय करेंसी का जाली बरामद किया गया है. उसे नोट के साथ सिकटा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.  

इसकी पुष्टि करते हुए सिकटा थानाध्यक्ष ने बताया की गिरफ्तार तस्कर के पास  से 65 हजार का जाली भारतीय करेंसी, एक अपाची बाईक और एक मोबाईल बरामद किया गया है. गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर उसे न्यायिक न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया जायेगा. 

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News