भाजपा पर बरसे जगदानंद सिंह,कहा- ईडी को कठपुतली बनायी हुई है केंद्र सरकार

भाजपा पर बरसे जगदानंद सिंह,कहा- ईडी को कठपुतली बनायी  हुई है केंद्र सरकार

पटना- ईडी और सीबीआई के काम में तेजी लाने और इनकी लगातार निगरानी के लिए मोदी सरकार भारत के मुख्य जांच अधिकारी (सीआईओ) के नाम से नया पद बनाने पर विचार कर रही है. वहीं इडी चीफ संजय मिश्रा को लेकर  सियासी बवाल मचा हुआ है.ईडी डायरेक्टर संजय मिश्रा के सेवाविस्तार इस पर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का सम्मान करना चाहिए ,लेकिन केंद्र सरकार ने ऐसा नहीं कर रही. ताकि ईडी चीफ संजय मिश्रा के सेवानिवृत के बाद उनके सेवा विस्तार पर सवाल उठाया. उन्होनें मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार इन संस्थाओं को कठपुतली बना कर रखी हुई है.

जगदानंद ने कहा कि भारत सरकार को कठपुली चाहिए इसके लिए संजय मिश्रा को रखा गया वे अपना काम कर रहे हैं. उन्होंने मोदी सरकार पर संस्थाों के माध्यम से लोगों को फंसाने का आरोप लगाया.

एक और भाजपा नीतीश कुमार और जदयू नेताओं पर लालू को फंसाने का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर लालू को परेशान करने का आरोप लगाया है. वहीं अब राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने भी भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ललन सिंह के लालू से संबंधित चारा घोटाले से संबंधित कागजात सीबीआई को दिए जाने के सुशील मोदी के आरोप पर जगदानंद सिंह ने कहा कि मोदी जी देखें कि वो इसको कैसे देख रहे हैं . उन्होंने कहा कि मोदी जी अपने को अपराधी मान रहे हैं.कौन किसको कागज दिया इसकी व्याख्या में न पड़ना हैं. आपको बता दें चारा घोटाले में लालू यादव की जमानत के खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. जिसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने अक्टूबर तक टाल दी है.


Find Us on Facebook

Trending News