दानापुर में कैदी के आत्महत्या मामले में कारा अधीक्षक ने की बड़ी कार्रवाई, जेल के इतने सिपाहियों पर गिरी गाज

दानापुर में कैदी के आत्महत्या मामले में कारा अधीक्षक ने की बड़ी कार्रवाई, जेल के इतने सिपाहियों पर गिरी गाज

PATNA: बिहार के दानापुर में एक कैदी ने आत्महत्या कर ली है। वहीं अब इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कारा अधीक्षक ने दो सिपाही को निलंबित कर दिया है। कारा अधीक्षक ने तत्वरित कार्रवाई किया है। इस मामले में दो सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया। 

दरअसल, दानापुर उपकारा में बंद बिट्टू यादव ने ग्रिल में गमछा लगाकर आमद वार्ड सुसाइड कर लिया था। मृतक शाहपुर थाना के भगवतीपुर गांव का रहने वाला था। 14 अक्टूबर को ही  वह मारपीट मामले में  जेल आया था। 

बता दें कि, जेल में बंद एक कैदी के आत्महत्या करने का मामला बुधवार को दानापुर जेल में सामने आया। बुधवार को जेल प्रशासन को सूचना मिली कि जेल के एक कैदी ने आत्महत्या कर ली है। दानापुर जेल में कैदी के आत्महत्या करने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि कैदी की हत्या की गई है, हालांकि इसे लेकर कोई स्पष्टता नहीं है। मृतक की पहचान बिहटा थाने के भगवतीपुर गांव निवासी बिट्टू के रूप में हुई है। 

Find Us on Facebook

Trending News