बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जमुई डीएसपी ने बच्चों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान, स्वेटर, टोपी, कॉपी और पेंसिल का किया वितरण

जमुई डीएसपी ने बच्चों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान, स्वेटर, टोपी, कॉपी और पेंसिल का किया वितरण

JAMUI : आज खैरा प्रखण्ड के फतेहपुर गांव के बच्चो में मुस्कान बिखेरने पहुंच गए जमुई पुलिस के अनुमंडल पदाधिकारी डॉक्टर राकेश कुमार। ऐसे ये पदाधिकारी अपने ऐसे कार्यों से हमेशा चर्चा में बने रहते है। लेकिन आज उन्होंने कुछ बच्चों को इस कड़कड़ाती ठंड में स्वेटर, टोपी, कॉपी, पेंसिल और अन्य सामग्री देकर एक मसीहा बनने का काम किया है। 


उनकी मौजूदगी से फतेहपुर गांव के बच्चों के साथ साथ वहा के ग्रामीणों में भी खुशी साफ साफ झलक रही थी। ग्रामीण इनके इस नेक कार्य को लेकर खूब तारीफ कर रहे थे। वही बच्चे भी इस कड़कड़ाती ठंड में स्वेटर, टोपी, और अन्य सामग्री पाकर फूले नहीं समा रहे थे। 

डॉक्टर राकेश कुमार ने कहा सक्षम लोगो के ऐसे छोटे छोटे प्रयासों से ही समाज में बदलाव आएगा और ऐसे ही एक सशक्त और सुदृढ़ समाज की कल्पना की जा सकेगी। 

उन्होंने सक्षम युवाओं से भी अपील की है की आपकी एक छोटी मदद भी अनेकों बच्चो के चेहरों पर मुस्कान ला सकती है। इसलिए समाज के युवा भी आगे आए और ऐसे कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले। ताकि हमलोग एक सुदृढ़ समाज की कल्पना कर सके।

जमुई से सुमित सिंह की रिपोर्ट 

Suggested News