BPSC प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर जाप कार्यकर्ताओं ने पटना में किया प्रदर्शन, सीएम नीतीश का फूंका पुतला

पटना. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएसी) 67 वीं की पीटी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक मामले में जाप कार्यकर्ताओं ने पटना में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश का पुतला भी फूंका। साथ ही जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
जाप कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन में छात्र भी जुड़े। इस दौरान बिहार सरकार और बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के खिलाफ जमकर नारे लगाये गये। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश और बीपीएससी चेयरमैन का पुतला फूंका गया। प्रदर्शनकारी छात्र का कहना था कि मामले में जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
ये है मामला
बता दें कि रविवार को बीपीएसी 67 वीं की पीटी परीक्षा हुई। लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसको लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन भी किया। बढ़ते विरोध को देखते हुए बीपीएसी ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया और 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट आयोग को जमा करने का निर्देश दिया। जांच टीम ने कुछ ही घंटों में रिपोर्ट आयोग को पेश कर दी। इसके बाद आयोग ने परीक्षा को रद्द कर दिया।