बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जातीय जनगणना को लेकर बोले डिप्टी सीएम, कहा भाजपा के नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है

जातीय जनगणना को लेकर बोले डिप्टी सीएम, कहा भाजपा के नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है

SASARAM : जातिगत जनगणना को लेकर सोमवार को सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विभिन्न दलों के प्रतिनिधि के साथ प्रधानमंत्री से मुलाकात होनेवाली है. इस मामले को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार मिल बैठकर जो निर्णय लेंगे. वह सर्वमान्य होगा. 

केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह के जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कहीं. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस डेलीगेट में भाजपा के विधान मंडल के एक सदस्य जनक राम भी शामिल हो रहे हैं. 

सवाल का जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जातिगत जनगणना को लेकर भाजपा के नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन सीएम नीतीश कुमार और पीएम के मुलाकात के बाद जो बातें निकल कर आएगी. उसी को लेकर आगे काम किया जाएगा. बता दे की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद सासाराम पहुंचे. 

सासाराम से राजू की रिपोर्ट 

Suggested News