एनएच पर गुजर रहे बाइक सवार को जेसीबी ने मारी टक्कर, एक व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत

MUZAFFARPUR : मुज़फ़्फ़रपुर- जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रेपुरा में एक निर्माणाधीन गोदाम से काम कर अचानक नेशनल हाईवे 28 पर निकली जेसीबी ने एक बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार के परखच्चे उड़ गए। आनन-फानन में मौके पर पहुंची लोगों की भीड़ ने घायल व्यक्ति को देखकर स्तब्ध हो गए हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने इलाज के लिए घायल को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
मृतक की पहचान जिले के सकरा थाना क्षेत्र के चौसीमा गांव निवासी प्रकाश शाह के रूप में हुई है वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा अर्ध निर्मित गोदाम पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया गया और मुजफ्फरपुर समस्तीपुर मुख्य मार्ग एनएच 28 को जाम कर दिया है। हंगामा और जाम की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने किसी तरह से उग्र भीड़ को समझाने की कोशिश में जुटी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच से बाइक सवार गुजर रहा था तभी अचानक निर्माणाधीन गोदाम में काम कर एनएच पर आ रही जेसीबी अचानक बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे यह घटना हुई है।