बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

JDU ने पूछा- बहुत हुआ मन की बात...कब होगी काम की बात ? मन की बात से देश की जनता का इंटरेस्ट हुआ खत्म

JDU ने पूछा- बहुत हुआ मन की बात...कब होगी काम की बात ? मन की बात से देश की जनता का इंटरेस्ट हुआ खत्म

PATNA:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का आज सौवां एपिसोड हुआ। इस पर जेडीयू ने तीखा हमला बोला है. साथ ही सवाल पूछा है कि मन की बात तो बहुत हुआ, काम की बात कब होगी ? जेडीयू के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने कहा है कि देश की जनता अब मन की बात सुन सुन कर उब चुकी है। जनता अब मोदी जी से काम की बात सुनना चाहती है। आज का 100वाँ एपिसोड पूरी तरह फ्लॉप रहा। 

बिहार प्रदेश जनता दल यू के महासचिव रंजीत कुमार झा ने कहा कि पिछले 9 सालों से देश मे मोदी जी की सरकार है और देश के युवा एवं देशवासी अब उनसे अपने मन की बात जानना चाहती है। इस देश की जनता, ख़ासकर युवा ये जानना चाहते हैं कि मोदी जी, आप लोकतंत्र और संविधान को बचाने की बात कब करेंगे, प्रत्येक साल 2 करोड़ नौकरी देने की बात कब करेंगे, 15 लाख सभी देशवाषियों के खाते में कैसे आएँगे,  प्रधानमंत्री इसकी जानकारी की बात कब करेंगे, महंगाई कम करने की बात कब करेंगे, अच्छे दिन लाने की बात कब करेंगे? 

उन्होंने कहा कि देश की जनता अब मन की बात सुनने में अपना इंटरेस्ट  खो चुकी है और आम जन का कहीं भी इस कार्यक्रम मे जुड़ाव नहीं था! यह कार्यक्रम पूरी तरह भाजपा के द्वारा प्रायोजित एक शो था जो पूरी तरह फ्लॉप रहा।

Suggested News