सिवान के महराजगंज और भगवानपुर प्रखंड में जदयू के कार्यकारिणी की हुई बैठक, धरना को सफल बनाने और संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा

SIWAN : आज सिवान के महराजगंज और भगवानपुर प्रखंड मे जनता दल यूनाईटेड की कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें संगठन की मजबूती एवं पंचायत और बुथ को सशक्त बनाने के लिए एवं 15 जून को महागठबंधन का ऐतिहासिक घरना को सफल बनाने की तैयारी को लेकर चर्चा हुई।
केंद्र सरकार के द्वारा महंगाई और बेरोजगारी पर रोक लगाने, जाति आधारित गणना कराने, संविधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध, किसानों की आय दोगुनी करने एवं उन्माद की राजनीति पर रोक लगाने आदि मांगों के लिए तथा मोदी सरकार के विरुद्ध धरना को सफल बनाने हेतु महत्वपूर्ण बैठक हुई।
इस बैठक में प्रदेश महासचिव सह विधान सभा प्रभारी ओम प्रकाश सिंह सेतु, जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह पूर्व विधायक, हेमनरायन साह टुनटुन प्रसाद, मुर्तजा अलि आदि वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे।