बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी के विरुद्ध जदयू ने दर्ज कराया मानहानि का मामला, ललन सिंह के मटन-भात पर की थी टिप्पणी

पटना. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर सांसद ललन सिंह द्वारा अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए मटन-भात भोज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में जदयू ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ न्यायालय का रुख किया है. भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के विरुद्ध शुक्रवार को मानहानि का मामला दर्ज कराया गया. मुंगेर जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने कहा कि 15 मई को सम्राट चौधरी ने कहा था ललन सिंह द्वारा दिए भोज में मटन भात के साथ शराब परोसा गया था. इसे लेकर पहले ही सम्राट चौधरी की इस टिप्पणी पर लीगल नोटिस भेजकर जवाब मांगा था. 

मंडल ने कहा कि सम्राट चौधरी ने नोटिस का उचित जवाब नहीं दिया इसलिए अब उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया गया है. 17 मई को जदयू की ओर से कानूनी नोटिस भिजवाया गया था. हालांकि नोटिस पर सम्राट चौधरी की ओर से कोई उचित जवाब नहीं आया. इसी कारण अब उनके खिलाफ जदयू ने फिर से सख्त रुख अपनाया है और अब मानहानि का मुकदमा कर दिया है. मंडल ने कहा कि सम्राट चौधरी ने जानबूझकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ललन सिंह की छवि को खराब करने के लिए ऐसा बयान दिया था. वहीं हमारी आपत्ति के बाद भी उन्होंने ना तो माफी मांगी और ना ही इस मामले में सफाई दी. 

दरअसल, ललन सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र में कई जगहों पर इस तरह का मटन-भात का भोज दिया है. लखीसराय और मोकामा विधानसभा में उनके द्वारा ऐसा ही भोज दिया गया जिसमें हजारों लोग खाने आए थे. वहीं मुंगेर के पोलो मैदान में जब ललन सिंह के भोज में आए लोगों में हाथापाई का एक मामला सामने आया तो भाजपा ने उनके भोज पर कई तरह की टिप्पणियां की. जदयू का आरोप है कि इसमें सम्राट चौधरी ने मीडिया में कहा था कि वहां शराब भी परोसी गई. 

Nsmch
NIHER

वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा था कि मटन के साथ ही कुत्तों का मांस भी परोसा गया. इसे लेकर विजय सिन्हा पर भी जदयू ने हमलावर रुख अपना रखा है. उन पर बेबुनियाद और फर्जी बातों को प्रसारित करने की बात कही गई. इन सबके बीच अब सम्राट चौधरी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया गया है.