भाजपा के कार्यक्रम में अमित शाह के आगमन पर जदयू नेता के बड़े बोल, कहा – बिहार के सबसे बड़े नेता नीतीश कुमार, बाकि कोई आए, फर्क नहीं पड़ता

PATNA : बिहार में अगले कुछ दिनों में भाजपा बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह लगभग सात सौ के करीब बड़े नेता पटना पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है। इन सबके बीच जब बिहार सरकार में भाजपा के सहयोगी जदयू के नेताओं से इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर पूछा गया तो उनका कहना था कि बिहार में कोई आए इससे फर्क नहीं पड़ता है। बिहार का सबसे बड़े नेता नीतीश कुमार हैं।
दरअसल, जदयू के संसदीय समिति के अध्यक्ष उपेंद्र कुशुवाहा से भाजपा के कार्यक्रम को लेकर पूछा गया था कि वह इसे किस रूप में देख रहे हैं, क्या भाजपा बिहार में खुद को नए सिरे से मजबूत करने की कोशिश में जुटी है, ताकि आनेवाले 2024 लोकसभा चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनाव में अकेले ही खड़ी हो सके। जिस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में सिर्फ एक ही बड़ा नेता है और उनका नाम है नीतीश कुमार। बाकि उनके आगे कोई नहीं है
अमित शाह के आने से फर्क नहीं
उपेंद्र कुशवाहा ने इस दौरान भाजपा कार्यक्रम को लेकर कहा कि यह उनका कार्यक्रम है। उसमें कौन शामिल हो रहा है, कौन बड़ा नेता शामिल हो रहा है, जदयू को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। न ही जदयू को इससे नुकसान होनेवाला है।