भागलपुर में फिर गरजे जदयू विधायक गोपाल मंडल, कहा नीतीश कुमार का विरोध करनेवाले का गर्दन उतार देंगे

BHAGALPUR : नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर विधानसभा से जदयू के बड़बोले विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल आए दिन अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। ताजा मामला नवगछिया में जदयू की ओर से आयोजित भीम संवाद कार्यक्रम का है। जिसमे शामिल होने बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी पहुंचे हुए थे।
साथ हीं उनके साथ मंच पर भागलपुर के सांसद अजय मंडल एवं जदयू से एमएलसी संजय सिंह भी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान जब वो मौजूद लोगो को संबोधित कर रहे थे। अपने भाषण के दौरान नीतीश सरकार के द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी दे रहे थे। अपने भाषण के दौरान हीं उन्होंने भागलपुर के सांसद अजय मंडल के ऊपर तंज कसते हुए कहा की हम अपने बगल में बैठे भागलपुर के सांसद साहब को देखे ही नही थे। आपलोग कहते है की वो हमारे यहां आते ही नही है। आपलोग भोजभात करते है तो बुलाते हीं नही है न्योता दिया कीजिए तब ना आयेंगे।
उन्होंने लोगों से कहा की बियाह शादी करते है, पूजा पाठ करते है तो बुलाते हीं नही है और कहते हैं की गोपाल मंडल आते हीं नही है, क्षेत्र में रहते हीं नही है। भाषण के दौरान हीं उन्होंने नीतीश कुमार के विरोधियों को खुली चुनौती देते हुए कहा की हमारे पार्टी के लोग दब जाते है। तब भाजपा वाला हल्ला गुल्ला करता है। नीतीश कुमार का विरोध कोई मेरे सामने करता नही है, कोई करेगा तो गर्दने उतार देंगे।
वहीं भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने विधायक गोपाल मंडल के द्वारा दिए बयान पर अपना पल्ला झाड़ते हुए पत्रकारों से कहा की ये चीज उनसे पूछिए ना मेटर क्या है। जिन्होंने बयान दिया है। हमसे क्यों पूछते है।
भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट