सीएम नीतीश को राजद में न्योता पर जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कसा तंज, कहा दरवाजे पर लगा है अलीगढ़ का ताला

सीएम नीतीश को राजद में न्योता पर जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने क

PATNA: बिहार की सियासी पारा हाई है। सीएम नीतीश ने जब से महागठबंधन का साथ छोड़ एनडीए का दामन थामा है तब से वह विपक्ष के निशाने पर है। वहीं विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 20 फरवरी से बिहार दौरे पर निकल रहे हैं। उनके इस यात्रा का नाम जन विश्वास यात्रा रखा गया है। वहीं तेजस्वी यादव के इस यात्रा को लेकर जदयू ने तंज कसा है। जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि, बिहार दौरा....उनको तो राष्ट्रीय दौरा करना चाहिए। बताइए इंडिया गठबंधन के घटक दलों को एकजुट करने के लिए इनको तो देश भर में घुमना चाहिए, चलिए छोड़िए बिहार दौरा करने की बात कर रहे हैं। और नाम क्या रखा है, जन विश्वास यात्रा, कौन सा विश्वास।

राजद के वरिष्ठ नेता नहीं है योग्य

वहीं राजद का साथ छोड़ते ही जदयू राजद पर हमलावार हो गई है। सीएम नीतीश ने 17 महीने में राजद कोटे की मंत्रियों के द्वारा किए गए कामों की जांच कराने का फैसला लिया है। जिसको लेकर नीरज कुमार ने कहा कि, उनको(तेजस्वी) काम करने का मौका दिया नहीं गया था। दो बार मौका दिया गया तो काम ही नहीं किए औऱ अब जनविश्वास यात्रा कर रहे हैं। जनता के बीच जाकर क्या कहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी उम्मीद है कि आप (तेजस्वी यादव) जब जाएगा तो कहिएगा कि राजद के वरिष्ठ नेता अयोग्य हैं और मेरा निजी सहायक ही सिर्फ योग्य है। इसलिए उसको राज्यसभा भेज रहे हैं।  

राजद के पास सबूत हो तो जांच करवाए

राजद ने सीएम नीतीश के द्वारा मंत्रियों की जांच को लेकर कहा है कि, सीएम नीतीश 17 महीने वर्सेज 17 साल की जांच कराए। वहीं विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर भी सीएम ने जांच का आदेश जारी किया है। जिसको लेकर जदयू के नीरज कुमार ने कहा कि, मैं राजद को चुनौती के साथ कह रहा हूं कि अगर गलत नहीं किया है तो सामने आकर बोलिए कि हम गलत नहीं है। उन्होंने राजद के जांच करवाने की मांग को लेकर कहा कि हम लोगों ने जांच के लिए ईओयू को सौंप दिए हैं आप भी जांच करवा लीजिए। आपके पास सबूत है तो उस पर विश्वास नहीं है तो उच्च न्यायलय को दे दीजिए। आगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इसका मतलब है कि आपने कहीं ना कहीं गड़बड़ी किए हैं, और गड़बड़ी करना आपके राजनीति की नीति है।

शटर बंद कर लगा अलीगढ़ का ताला

मालूम हो कि, बीते दिन राजद सुप्रीमो ने बयान दिया था कि राजद का दरवाजा सीएम नीतीश के लिए खुला है। इसको लेकर नीरज सिंह ने कहा कि, राजद का दरवाजा क्या खुला है, जदयू ने खुद अपना शटर गिरा दिए हैं औऱ अलीगढ़ का ताला लगा दिए हैं। अब कभी नहीं खुलेगा। वहीं जदयू विधायक गोपालमंडल के सीएम के 2024 के बाद पलटी मारने के लिए देखा जाएगा वाले बयान पर जदयू एमएलसी ने कहा कि, वह पार्टी के फ्री जोन विधायक हैं। कोई दिक्कत नहीं है। वह अपने अनुसार बोलते रहते हैं। ऐसे बयान देकर अपनी भूमिका तय करते हैं। 

जदयू के बिना राजद के हाड़ में नहीं लगती हल्दी

वहीं राजद पर हमला बोलते हुए जदयू एमएलसी ने कहा कि, जदयू के बिना राजद के हाड़ में हल्दी नहीं लगता है। सीएम नीतीश का कोई तोड़ नहीं है। वहीं राजद सीएम नीतीश की तारीफ कर रही है। जिसको लेकर उन्होंने कहा कि जनता सीएम नीतीश पर विश्वास करती है। सीएम ने राजद से अलग होने का वजह भी बताया था। सीएम ने साफ शब्दों में कह दिया है कि राजद के लोग दूसरे काम में लगे थे। उन्होंने कहा कि, रिपोर्ट आने दीजिए फिर देखिए कैसे राज्य की राजनीति चक्का चक होती है। 

पोस्टर नहीं दिलों पर राज करते हैं सीएम

वहीं बीजेपी के पोस्टर पर सीएम की तस्वीर ना होने पर नीरज कुमार ने कहा कि, सीएम पोस्टर पर नहीं बिहार की जनता के दिलों पर राज करते हैं। बिहार में रोजगार का बहार लगाना सीएम के 7 निश्चय पार्ट-2 का हिस्सा है। इसको मानने से बीजेपी भी मना नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि, जदयू और बीजेपी का रिश्ता मेल का रिश्ता है बेमेल का रिश्ता नहीं है। 


पटना से अभिजीत की रिपोर्ट