जेडीयू सांसद सुनील कुमार ने की मोदी सरकार की जमकर तारीफ, कहा डबल इंजन की सरकार में वाल्मीकिनगर को मिलेगी नई पहचान, कई परियोजनाओं की होगी शुरुआत

जेडीयू सांसद सुनील कुमार ने की मोदी सरकार की जमकर तारीफ, कहा

BAGAHA : बगहा में पहाड़ी मसान नदी पर 45 किलोमीटर लंबा पक्का बांध का निर्माण होगा। इसको लेकर डीपीआर भी तैयार हो गया है। अब इस पक्के गाइड बांध निर्माण की प्रक्रिया टेंडर में है। इसके बाद मसान नदी पर पक्का बांध का निर्माण कराया जाएगा। बांध के निर्माण हो जाने से मसान नदी के तट पर बसे गौनाहा व रामनगर के दर्जनभर से अधिक गांवों को कटाव से निजात मिलेगा। वहीं रामनगर से सटे सोमेश्वर धाम का वैष्णव देवी स्थान की तर्ज़ पर विकास किया जायेगा, जबकि बहुप्रतीक्षित छितौनी धनहा तमकुही रेल परियोजना के निर्माण को हरी झंडी मिल गईं है। इसके लिए केंद्र सरकार ने धन राशि निर्गत कर दिया है जिसके बाद इंडो नेपाल सीमा पर बसे बिहार के कश्मीर वाल्मीकिनगर इलाके में इको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।

इसकी जानकारी देते हुए वाल्मीकिनगर के जेडीयू सांसद सुनील कुमार कुशवाहा ने कहा की डबल इंजन की सरकार में वाल्मीकिनगर को अंतराष्ट्रीय फलक पर नई पहचान मिलेगी। उन्होंने दावा किया है कि बाल्मीकिनगर के उतरोतर विकास को लेकर नीतीश- मोदी की सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में इंडो नेपाल सड़क के निर्माण पर भी उनके द्वारा संसद में सवाल उठाया गया है। 

साथ ही साथ थरुहट में वृद्धा आश्रम निर्माण, बाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में कृषि प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण के साथ-साथ बाल्मीकिनगर में केंद्रीय विद्यालय के शीघ्र निर्माण को लेकर क्वायद तेज़ है। जेडीयू सांसद की पहल पर बगहा एवं रामनगर को आदर्श रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिससे यहां के यात्रियों को रेल यात्रा करने में काफी सहूलियत होगी। साथ ही साथ हरनाटांड एवं सेमरा रोड के चौड़ीकरण को लेकर भी पथ निर्माण एवं परिवहन विभाग से लगातार संपर्क किया जा रहा है। ताकि उक्त दोनों सड़क का चौड़ीकरण हो सके एवं लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सके।

बता दें की 2007 में धनहा छितोनी व तमकुही राज़ रेल लाइन्स निर्माण को लेकर शिलान्यास किया गया था। लेकिन 16 वर्षो से बिहार औऱ उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली रेल परियोजना अधर में लटका हुआ था। जिसे अब निर्माण हेतु केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी मिल गईं है। इसके निर्माण से महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि व माता सीता की पताल स्थली औऱ लव कुश के क्रीड़ा स्थली को वाल्मीकिनगर को कुशीनगर से जोड़कर मदनपुर देवी स्थान को प्रसाद योजना से कनेक्ट कर रामायण सर्किट से सम्पर्क में गति मिलेगा।

बगहा से नागेन्द्र की रिपोर्ट